मीडिया सेंटर

दस्‍तावेजों की सूची जिन पर फ्रांस के राष्‍ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर किए गए

फरवरी 14, 2013

दस्‍तावेजों की सूची जिन पर फ्रांस के राष्‍ट्रपति की 14-15 फरवरी, 2013 को भारत की राजकीय यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर किए गए

(क) दस्‍तावेज जिन पर शिष्‍टमंडल स्‍तरीय वार्ता के बाद समारोह में हस्‍ताक्षर किए गए

क्र. स. नाम फ्रांस की ओर से हस्‍ताक्षरकर्ता भारत की ओर से हस्‍ताक्षरकर्ता अभ्‍युक्तियां
1. 2013-2015 के लिए भारत गणराज्‍य की सरकार तथा फ्रांस गणराज्‍य की सरकार के बीच सांस्‍कृतिक विनिमय कार्यक्रम विदेश मंत्री श्री लॉरेंट फेबियस और संस्कृटति एवं संचार मंत्री सुश्री ऑरेली फिलिपेट्टी संस्कृ ति मंत्री श्री चंद्रेश कुमारी कटोच दोनों पक्ष निम्न लिखित के लिए सहमत हुए हैं :
(i) सांस्कृनति एवं बौ‍द्धिक क्षेत्रों में सहयोग को गहन करना
(ii) भारत - फ्रांस परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों, वास्तुाकारों, सांस्कृकतिक हितधारकों, छात्रों, शिक्षकों, अनुसंधानकर्ताओं, खिलाडि़यों आदि के बीच आदान - प्रदान को बढ़ावा देना
(iii) जन दर जन संपर्क को प्रोत्साेहित करना
2. भारत गणराज्यम की सरकार तथा फ्रांस गणराज्यथ की सरकार के बीच शिक्षा, उच्चर शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग को गहन करने पर मंशा पत्र उच्चर शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सुश्री गेनेवीव फियोरासो मानव संसाधन विकास मंत्री श्री एम एम पल्लरम राजू मंशा पत्र में विश्वथविद्यालय तथा वैज्ञानिक सहयोग एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग में वृद्धि शामिल है जिसके अंतर्गत तकनीकी एवं व्यािवसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण एवं परामर्श तंत्र की स्थाशपना शामिल है।
3. अंतरिक्ष के क्षेत्र में दीर्घावधिक सहयोग के लिए मंशा वक्तयव्यद श्री यानिक डी एस्कायथा, अध्ययक्ष, सेंटर नेशनल डी स्टूरडेस स्पा्टियल्सट श्री के राधाकृष्णान, अध्यकक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो एवं सी एन ई एस ने संयुक्तं रूप से सहयोग में और वृद्धि के लिए निम्नसलिखित साधनों की पहचान की है जिसमें मिशनों, पेलोड्स तथा अप्लीतकेशन के माध्यीम से संभावनाएं शामिल हैं; भारत एवं फ्रांस के बीच युवा वैज्ञानिकों एवं पेशेवरों का आदान - प्रदान; विषयपरक कार्यशालाओं का आयोजन करना आदि।
4. फ्रांस गणराज्य् के विदेश व्याापार मंत्री तथा परिवहन, समुद्र एवं मत्य्नाज पालन मंत्री और भारत गणराज्यय के रेल मंत्री के बीच रेलवे क्षेत्र में अनुवर्तन एवं सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त वक्त व्यक सुश्री निकोल ब्रिक्कन, विदेश व्याकपार मंत्री और श्री फ्रेडेरिक कुविल्लरर, परिवहन, समुद्र एवं मत्य्डेर पालन मंत्री रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल इसका उद्देश्यढ रेलवे स्टेगशन के स्तारोन्ननयन, हाई स्पी ड कोरिडोर तथा रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करना है।


(ख) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा पर ऐसे दस्ताकवेज जिन पर वैठक के दौरान अतिरिक्त) समय में हस्ताोक्षर किया गया:

  • 1. दिल्लीज विश्व्विद्यालय तथा साइंसेस पो, पेरिस के बीच समझौता ज्ञापन की दिशा में मंशा पत्र
    साइंसेस पो – दिल्ली विश्व्विद्यालय साझेदारी का उद्देश्य् एक विशाल छात्र (मास्ट्र एवं पीएचडी) एवं वैज्ञानिक विनिमय कार्यक्रम का सृजन करना है जो भारी संख्या में कॉलेजों एवं विभागों के लिए खुला हो। इस साझेदारी का उद्देश्या क्रेडिट अंतरण प्रणाली के सृजन के माध्य म से दिल्लीम विश्वैविद्यालय के सुधार आंदोलन को बढ़ावा देना और इस प्रकार दिल्लीर विश्व विद्यालय के अंतर्राष्ट्री यकरण में सहायता प्रदान करना भी है।
  • 2. माइकलिन, इकोल सेंट्राले डे नांटेस और भारतीय उच्चअ शिक्षा संस्थाकन परिसंघ को शामिल करते हुए एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन
    माइकलिन, जो भारत में एक बड़ा निवेशक है, इकोल सेंट्राले डे नांटेस तथा भारतीय उच्चत शिक्षा संस्थानन परिसंघ (आई आई टी, राष्ट्री य महत्वड की संस्था एं तथा केंद्रीय विश्वाविद्यालय) के बीच साझेदारी का उद्देश्यं इकोल सेंट्राले डे नांटेस में अध्यलयन पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए मास्ट र एवं डाक्टोररेट स्तघर पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं अध्येमतावृत्ति का वित्तए पोषण करना है।
  • 3. इकोल सेंट्राले डे नांटेस तथा आई आई टी, मद्रास के समन्वकय में 8 यूरोपीय संस्था्ओं तथा 7 भारतीय संस्थािओं के बीच ''विरासत’’ नामक एरासमस मुंडस कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन
    इकोल सेंट्राले डे नांटेस के नेतृत्व में उच्चत अध्यपयन की 8 यूरोपीय संस्थािओं तथा आई आई टी मद्रास के नेतृत्व में भारतीय उच्चल शिक्षा संस्थाधन परिसंघ के बीच साझेदारी से इंजीनियरिंग एवं वैज्ञानिक परियोजनाओं पर बल के साथ यूरोपीय संघ की निधियों के माध्ययम से अगले तीन वर्षों के लिए छात्र एवं वै‍ज्ञानिक गतिशीलता का वित्तक पोषण संभव होगा।
  • 4. एच ई सी (इकोल डेस कॉटस ईटूडेस कॉमर्सियल्स्) तथा आई आई एम (भारतीय प्रबंध संस्थासन) बंगलौर के बीच एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम की दिशा में मंशा पंत्र, जिसे फ्रांसीसी कार्पोरेट अल्ट्रा न (इनोवेशन एंड हाई टेक इंजीनियरिंग कंसल्टिंग) द्वारा वित्तध पोषित किया जाएगा
    फ्रांसीसी कार्पोरेट ग्रुप अल्ट्रा न की सहायता से दीर्घ अवधि के साझेदार एच ई सी तथा आई आई एम बंगलौर के बीच करार का उद्देश्यी ऐसे छात्रों के लिए ''व्याेवसायिक परामर्श योजना’’ शुरू करके दोनों संस्थाकओं के बीच संबंधों को सुदृढ़ करना है जो उनके विद्यमान विनिमय कार्यक्रम में भाग लेते हैं।
  • एम ओ यू सामान्यक रूपरेखा करार सी एन आर एस – भारतीय विज्ञान संस्थाेन (आई आई एस सी), बंगलौर
    सी एन आर एस एवं आई आई एस सी दोनों ही दीर्घावधिक गैर वाणिज्यिक आधार पर अनुसंधान, विकास, शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी अंतरण तथा ज्ञान का प्रसार आदि जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने के इच्छुसक हैं। वे दोनों संस्थापओं के और विकास को ध्या न में रखते हुए एक घनिष्टा सहयोगात्मछक साझेदारी विकसित करने के महत्वथ को स्वीककार करते हैं। इस करार का उद्देश्य‍ वैज्ञानिकों एवं संकाय सदस्योंस तथा नई अनुसंधान परियोजनाओं के आदान - प्रदान में सहायता प्रदान करना है।
  • आई आई टी बॉम्बेा के साथ एम ओ यू अरेवा पीएचडी ग्रांट अध्ये तावृत्ति करार
    अरेवा एस ए तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थाकन, बॉम्बे (आई आई टी बी) अरेवा की अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में अनेक तरह के क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए सहयोग करने के लिए एक रूपरेखा करार करने पर सहमत हो गए हैं। इस सहयोग के अंतर्गत मुख्यग रूप से परमाणु ईंधन चक्र, परमाणु रिएक्टसर डिजाइन एवं निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा तथा विकास के लिए ऊर्जा भंडारण तथा इन प्रौद्योगिकियों का औद्यो‍गीकरण आदि जैसे क्षेत्रों में उत्पालदों एवं सेवाओं का विकास शामिल है। अरेवा इस अरेवा पीएचडी ग्रांट अध्येैतावृत्ति करार के माध्यपम से आई आई टी बॉम्बेि के ऐसे पीएचडी छात्रों को वित्त पोषण प्रदान करेगा तथा सहायता देगा जो अनुसंधान एवं विकास की परियोजनाओं पर काम करेंगे।
  • केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड (सी बी एस ई) तथा फ्रांस के दूतावास के बीच एम ओ यू :
    इस एम ओ यू को उद्देश्या फ्रेंच भाषा में प्रशिक्षण एवं शिक्षण में सहयोग करना है।
  • शैक्षिक एवं अनुसंधान सहयोग पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था)न, कानपुर (आई आई टी के) और इकोल सेंट्राले डे नांटेस (ई सी एन), फ्रांस के बीच साझेदारी करार
    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था न कानपुर (आई आई टी के) और इकोल सेंट्राले डे नांटेस (ई सी एन) अपने सहयोग को विस्तृसत एवं गहन करने तथा अनुसंधान एवं शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग स्था पित करने के लिए परस्प र इच्छुनक हैं।
  • पेरिस टेक तथा सात आई आई टी के परिसंघ के बीच छात्र एवं संकाय गतिशीलता के लिए सहायता निधि के दूसरे चरण पर मंशा पत्र
    इस मंशा पत्र का उद्देश्य अवर स्ना्तक एवं स्ना त्कोतत्तहर स्तार पर तथा संयुक्तन अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यक्रम का आदान – प्रदान करना है।
  • सेंट गोबेन रिसर्च इंडिया तथा इंडो - फ्रेंच सेंटर फार दि प्रमोशन ऑफ एडवांस रिसर्च के बीच मंशा पत्र
    इस मंशा पत्र का उद्देश्या ''गर्म और/या आर्द्र जलवायु के लिए संपोषणीय अधिवास’’ नामक एक नवाचारी कार्यक्रम का सृजन करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल किए गए मुख्यय प्रकरण इस प्रकार होंगे:
    • विभिन्नल जलवायु में भवन का संवेदीकरण एवं निगरानी तथा विभिन्नि भवनों की ऊर्जा खपत का विश्लेगषण करना तथा भवन के ऊर्जा खपत को चित्रित करना
    • वैकल्पिक एवं क्षेत्रीय स्तमर पर उपलब्धं सामग्री समाधान के साथ संपोषणीय एवं सस्तीि भवन सामग्रियां विकसित करना जिसमें कूलिंग मेथड एवं लाइटिंग शामिल हैं लेकिन इतने तक ही सीमित नहीं है।
  • भारतीय विज्ञान संस्थाझन बंगलौर एवं सी एन आर एस (सेंटर नेशनल डे ला रिसर्च साइंटिफिक) के बीच समझौता ज्ञापन
    इस एम ओ यू का उद्देश्यस दोनों संस्थारओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है जिसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित आपसी हित के किसी भी क्षेत्र के अंदर स्थाथपित किया जा सकता है।
  • इंसर्म – एविएसन (एलांइस पुअर लेस साइंस डे ला वी आई ई डे ला सेंट) और इंस्टिट्यूट नेशनल ड्यू कैंसर, फ्रांस गणराज्‍य तथा मैक्‍स इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्‍थ एजुकेशन एंड रिसर्च, भारत गणराज्‍य के बीच मंशा पत्र
    आई एन सी ए तथा मैक्‍स इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्‍थ एजुकेशन एंड रिसर्च कैंसर अनुसंधान (उदाहरण के लिए एपिडेमियोलॉजी, बायोकेमिस्‍ट्री, प्रोटियोमिक्‍स तथा कैंसर का जेनेटिक्‍स) तथा सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य पर द्विपक्षीय परियोजनाओं में वृद्धि करना चाहते हैं।
  • इंसर्म तथा इंस्टिट्यूट फॉर लिवर एंड बिलिएरी साइंस, दिल्‍ली के बीच जिगर के रोगों पर एक भारत – फ्रांस प्रयोगशाला के लिए मंशा पत्र
    यह मंशा पत्र इसके कार्यान्‍वयन की शर्तों एवं विनियमों को स्‍थापित करने वाले समर्पित करार के पूरा हो जाने तथा उस पर हस्‍ताक्षर हो जाने के बाद वर्ष 2013 के दौरान ''ट्रांसक्रिप्‍टोमिक्‍स एंड मेटाबोलोमिक्‍स फॉर दि डेवलपमेंट ऑफ इंडो - फ्रेंच रिसर्च ऑन सीवियर लीवर डिजीज’’ नामक इस भारत – फ्रांस अंतर्राष्‍ट्रीय संबद्ध प्रयोगशाला को स्‍थापित करने के लिए दोनों संस्‍थाओं के बीच सामान्‍य समझ का प्रतिपादन करता है।
  • सामान्‍य रूपरेखा करार ओएसईओ – प्रौद्योगिकी अंतरण बोर्ड (टी डी बी)
    इस समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) का उद्देश्‍य एक सहयोगात्‍मक रूपरेखा स्‍थापित करना है जिसके अंतर्गत ओएसईओ तथा टी डी बी भारत और फ्रांस की कंपनियों, संगठनों एवं संस्‍थाओं के बीच प्रौद्योगिकी आदान - प्रदान तथा नवाचार सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्‍तम प्रथाओं के आदान - प्रदान तथा समन्वित उपायों की स्‍थापना से जुड़ी गतिविधियां संपन्‍न कर सकते हैं। इन गतिविधियों में निम्‍नलिखित शामिल हो सकते हैं लेकिन इतने तक ही सीमित नहीं हैं : आदान - प्रदान, कंपनियों, संगठनों एवं संस्‍थाओं के बीच संबंधों में सहायता प्रदान करना, नवाचारी सहयोगात्‍मक परियोजनाओं का वित्‍त पोषण, समन्वित वित्‍तीय लिखत।
  • छात्रों, शिक्षाविदों एवं अनुसंधानकर्ताओं को शामिल करते हुए एक विनिमय कार्यक्रम की दिशा में इकोल नार्मले सुपीरियरे (ई एन एस – पेरिस) तथा चेन्‍नई मैथमेटिकल इंस्टिट्यूट के बीच मंशा पत्र
  • छात्रों, शिक्षाविदों एवं अनुसंधानकर्ताओं को शामिल करते हुए एक विनिमय कार्यक्रम की दिशा में इकोल नार्मले सुपीरियरे (ई एन एस – पेरिस) तथा दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के बीच मंशा पत्र
  • इकोल डेस माइनेस डे नांटेस तथा पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय (यू पी ई एस) के बीच दोहरी मास्‍टर डिग्री

    (ग) करार जिन पर यात्रा के दौरान अलग से हस्‍ताक्षर किया गया :
  • आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार और फ्रांसीसी विकास एजेंसी यानी ए एफ डी के बीच बंगलौर मेट्रो रेल परियोजना, चरण-1 के लिए क्रेडिट सुविधा करार (सी एफ ए)
  • रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत गणराज्‍य के रेल मंत्रालय और फ्रेंच नेशनल रेलवे (एस एन सी एफ) के बीच एम ओ यू।
नई दिल्‍ली
14 फरवरी, 2013
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या