इस्लामिक गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी के निमंत्रण पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 से 23 मई, 2016 को ईरान की आधिकारिक यात्रा की। उन्होंने सर्वोच्च नेता महान अयातुल्ला सैयद अली हुसैनी खुमैनी से भेंट की और राष्ट्रपति रूहानी के साथ कई
विषयों पर चर्चा की। दोनों ही पक्षों ने क्षेत्रीय स्थिति और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर अपने विचारों को आदान-प्रदान किया और '23 जनवरी, 2003 को नई दिल्ली घोषणा' में घोषित द्विपक्षीय संबंधों के विकास के संबंध में सिद्धांतों
को याद किया...............[ईरान दौरा के संबंध में ई-बुक के लिए यहां क्लिक करें]