नयी दिल्ली ८ दिसंबर (वीएनआई)ब्राजील के फोर्तालीजा मे ब्रिक्स शिखर बैठक के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अनौपचारिक मुलाकात... प्रधानमंत्री मोदी , श्री पुतिन के साथ दोनो देशो के बीच प्रगाढ द्विपक्षीय संबंधो की चर्चा करते हुए हिंदी मे उन्हे बताते है " अगर भारत मे किसी बच्चे से भी पूछा जाये कि भारत का "सबसे अच्छा दोस्त कौन है"?