भारत – यू एस उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग समूह (एच टी सी जी) की उत्पत्ति भारत के प्रधान मंत्री तथा यू एस ए के राष्ट्रपति जार्ज बुश के 9 नवंबर, 2001 के संयुक्त वक्तव्य के द्वारा हुई। एच टी सी जी की घोषणा यू एस उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो (बी आई एस) के तत्कालीन उप मंत्री श्री केनेथ I जस्टर की दिल्ली की यात्रा के दौरान 13 नवंबर, 2002 को एक संयुक्त वक्तव्य के माध्यम से हुई।