कैलाश मानसरोवर यात्रा

फीस एवं अनुमानित व्‍यय

अप्रतिदेय (No Refunds) : चिकित्सा शुल्क‍ अप्रतिदेय है। आवेदक यदि दिल्ली में या यात्रा के दौरान चिकित्सीय परीक्षण में अस्वस्थ या अन्य किसी कारण से असफल पाया जाता है, उसे यात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उसके द्वारा अप्रतिदेय भुगतान और पूर्व में भुगतान की गई अन्य राशियां देय नहीं होंगी। आवेदन फार्म में गलत एवं झूठी जानकारी यात्री को यात्रा से निष्कासित करने का आधार होगा, चाहे यात्रा के लिए उनकी पुष्टि हो चुकी हो और/अथवा यात्रा शुरू हो चुकी हो।

भागीदारी की पुष्टि करने के लिए भुगतान : कम्‍प्‍यूटरीकृत चयन के बाद, प्रत्येक चयनित और प्रतीक्षित आवेदक को यात्रा-भागीदारी की पुष्टि करने के लिए एक अप्रतिदेय राशि रुपये 5,000/-, एक निर्धारित बैंक अकाउंट में जमा करानी होगी। शेष राशि यात्रा शुरू करने के पूर्व दिल्ली में देय होगी।

यात्रा का खर्च : यात्रा का प्रति यात्री खर्च निम्नलिखित होगा:

क्रम सं0 लिपुलेख दर्रा से यात्रा का व्‍यय व्‍यय का विवरण नाथुला से यात्रा का व्‍यय

1

35,000 रुपये

भारतीय क्षेत्र में संभार तंत्रीय व्‍यवस्‍थाओं के लिए फीस
1. इसमें से 5,000 रुपये की अप्रतिदेय राशि चयन के पश्‍चात यात्रा में भागीदारी की पुष्‍टि के लिए देय होगी।
2. शेष राशि दिल्‍ली पहुंचने पर देय होगी।

25,000 रुपये

2

0 रुपये

आवागमन हवाई किराया (एक ओर का किराया 7,000 रुपये)

13,000 रुपये

3

2,400 रुपये

चीनी वीजा शुल्‍क

2,400 रुपये

4

3,100 रुपये

चिकित्‍सा परीक्षण के लिए दिल्‍ली हार्ट एंड लंग इन्‍स्‍टीट्यूट को बैंक डिमांड ड्राफ्ट या नकद देय।

3,100 रुपये

5

2,500 रुपये

तनाव इको टेस्‍ट के लिए देय, यदि चिकित्‍सा प्राधिकरण द्वारा आवश्‍यक है।

2,500 रुपये

6

901 अमरीकी डॉलर
(55,862 रुपए, 62 रुपए प्रति डॉलर की दर से)

तार्किक व्‍यवस्‍थाओं के लिए चीनी प्राधिकरण को तिब्‍बत में देय। इसमें 01 डॉलर स्‍थानांतरण शुल्‍क शामिल है।

1400 अमरीकी डॉलर
(86,862 रुपए, 62 रुपए प्रति डॉलर की दर से)

7

8,904 रुपये

भारत क्षेत्र में दोनों तरफ के लिए पोर्टर शुल्‍क (उत्‍तराखण्‍ड सरकार द्वारा संशोधन के अधीन)

0

8

10,666 रुपये

भारत क्षेत्र में दोनों तरफ के लिए ट्टटू एवं ट्टटू चालक शुल्‍क (उत्‍तराखण्‍ड सरकार द्वारा संशोधन के अधीन)

0

9

RMB 450
(4500 रुपये)

चीनी क्षेत्र में दोनों तरफ के लिए पोर्टर शुल्‍क (तिब्‍बती प्राधिकरण द्वारा संशोधन के अधीन)

RMB 450
(4500 रुपये)

10

RMB 1380
(1,3800 रुपये)

चीनी क्षेत्र में दोनों तरफ के लिए ट्टटू एवं ट्टटू चालक शुल्‍क (तिब्‍बती प्राधिकरण द्वारा संशोधन के अधीन)

RMB 1380
(1,3800 रुपये)

11

2,000 रुपये

सामूहिक क्रियाकलापों के लिए पूल मनी में योगदान

2,000 रुपये

12

5,000 रुपये

विविध खर्चें

5,000 रुपये