कैलाश मानसरोवर यात्रा

चयन प्रक्रिया

एक निष्‍पक्ष कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रणाली के माध्‍यम से ड्रा: यात्रियों का चयन विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक निष्‍पक्ष कम्‍प्‍यूटर जनित यादृच्‍छिक लिंगानुपात में विभिन्‍न मार्गों एवं बैचों में किया जाएगा। कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्‍यम से एक बार आबंटित बैच सामान्‍य रूप में बदला नहीं जाएगा।

दो यात्री आवेदन के समय ही एक साथ एक ही बैच में यात्रा करने का विकल्‍प दे सकते हैं। ऐसे अनुरोधों पर यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

भागीदारी की पुष्‍टि: कम्‍प्‍यूटरीकृत चयन के बाद, प्रत्‍येक चयनित आवेदक को यात्रा-भागीदारी की पुष्‍टि करने के लिए एक अप्रतिदेय राशि रुपये 5,000/-, एक निर्धारित बैंक अकाउंट में जमा करानी होगी। शेष राशि बाद में देय होगी।

दिल्‍ली में चिकित्‍सा परीक्षण: चयनित यात्रियों को, यात्रा पर जाने के 3-4 दिन पहले दिल्‍ली हर्ट एंड लंग इन्‍स्‍टीट्यूट तथा आई टी बी पी बेस अस्‍पताल द्वारा आयोजित चिकित्‍सा परीक्षण हेतु दिल्‍ली में एकत्रित होना होगा। आई टी बी पी बेस अस्‍पताल द्वारा परीक्षण के मापदण्‍डों को यात्रा की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रख कर निर्धारित किए जाते हैं। केवल इन परीक्षणों में पास आवेदकों को ही यात्रा पर आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है।

यात्रा मार्ग में अतिरिक्‍त चिकित्‍सीय परीक्षण: ऊंचाई ट्रैकिंग की प्रतिक्रियाओं का पता लगाने के लिए, आई टी बी पी द्वारा लिपुलेख दर्रा में गुंजी तथा नाथुला मार्ग पर शेराथांग में एक अतिरिक्‍त चिकित्‍सा परीक्षण किया जाएगा। यहां पर चिकित्‍सीय रूप से अस्‍वस्‍थ पाए जाने पर यात्री को यात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शर्तें: आवेदन करने से पहले आवेदक निम्‍नलिखित शर्तों का ध्‍यान रखें:

  1. आवेदक के पास साधारण भारतीय पासपोर्ट जो कि 01 सितंबर, 2015 से अगले छह महीने के लिए वैध हो, होना चाहिए।
  2. अपूर्ण रूप से भरे गए आवेदन अस्‍वीकार कर दिए जाएंगे।
  3. यात्रा के दौरान या किसी भी स्‍तर पर आवेदन फार्म में गलत एवं झूठी जानकारी यात्री को यात्रा से निष्‍कासित करने का आधार होगा। अब तक किए गए सभी भुगतान जब्‍त कर लिए जाएंगे।
  4. दिल्‍ली एवं यात्रा के दौरान किए गए चिकित्‍सा जांच में असफल होना यात्रा से निष्‍कासित करने का आधार होगा।
  5. दिल्‍ली या बाहर चिकित्‍सा जांच या अन्‍य किसी आधार पर असफल पाए जाने पर अप्रतिदेय राशि और दूसरी राशियों को जब्‍त कर लिया जाएगा।
  6. यात्रा बैच निर्धारित समय पर शुरू होंगे, यद्यपि किसी कारणवश किसी यात्री के समय पर बैच से न जुड़ने की स्‍थिति में उसका स्‍थान प्रतीक्षा सूची के यात्री से प्रतिस्‍थापन्‍न किया जा सकता है।

चयन के बाद महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज: चयन होने के बाद यात्री को निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों को अपने साथ दिल्‍ली लाना अनिवार्य है:
  1. साधारण भारतीय पासपोर्ट जो कि 01 सितंबर, 2015 से अगले छह महीने के लिए वैध हो।
  2. एक प्रथम श्रेणी मजिस्‍ट्रेट या नोटरी पब्‍लिक द्वारा 10 रुपये के एक गैर-न्‍यायिक स्‍टाम्‍प पेपर पर या स्‍थानीय स्‍तर पर लागू प्रमाणीकृत क्षतिपूर्ति बांड। चयनित यात्रियों के लिए अनिवार्य है कि वे स्‍वयं के जोखिम पर यात्रा शुरू करते हुए उन्‍हें इस क्षतिपूर्ति बांड पर हस्‍ताक्षर करें।
  3. आपात स्‍थिति के मामले में हेलिकॉप्‍टर से निकासी के लिए वचनपत्र
  4. चीनी क्षेत्र में हुई मौत के मामले में नश्‍वर के अंतिम संस्‍कार के लिए सहमति पत्र

सूचना: निष्‍पक्ष कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रणाली के माध्‍यम से चयनित यात्रियों को शीघ्र ही एस एम एस तथा ई-मेल के द्वारा यात्रा में निर्धारित बैच के बारे में सूचित किया जाएगा।

चिकित्‍सीय प्राधिकरण: यात्रियों को डी एच एल आई और आई टी बी पी द्वारा निर्धारित सभी चिकित्‍सीय परीक्षणों में उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। आई टी बी पी द्वारा दी गए संस्‍तुतियों एवं निष्‍कर्षों को अंतिम एवं बाध्‍यकारी माना जाएगा। अन्‍य कोई भी चिकित्‍सा रिपोर्ट यात्रा के लिए स्‍वीकार्य नहीं होगी।