14 जनवरी, 2010 को विदेश सचिव श्रीमती निरुपमा राव और भारत में फ्रांस के राजदूत श्री जोरेम बोनाफोंट ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए विकास के संबंध में भारत गणराज्य की सरकार और फ्रांस गणराज्य की सरकार के मध्य 30 सितंबर, 2008 को पेरिस में हस्ताक्षरित
सहयोग समझौता के अनुसमर्थन दस्तावेजों का अदान प्रदान किया । इस समझौते के प्रावधानों के अनुसार, यह समझौता, अनुसमर्थन दस्तावेजों का अदान प्रदान किए जाने की तारीख से लागू हो गया है ।
उन्नत परमाणु प्रौद्योगिकी से युक्त जिम्मेदार राष्ट्र के तौर पर भारत और फ्रांस, परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं, ईंधन की आपूर्ति, अनुसंधान एवं विकास, परमाणु सुरक्षा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण सहित व्यापक कार्य कलापों को शामिल करते हुए बहु-आयामी असैनिक परमाणु सहयोग विकसित
करना चाहते हैं । इस समझौते के लागू होने से भारत-फ्रांस भागीदारी को नई प्रेरणा मिलेगी और दोनों देशों के बीच मैत्री के घनिष्ठ रिश्ते एवं दीर्घकालिक सहयोग और मजबूत होगा ।
नई दिल्ली
14 जनवरी, 2010