पिछले सप्ताह बोकारो में संदिग्ध सामग्री (यूरेनियम) की जब्ती पर मीडिया रिपोर्ट के जवाब में पाकिस्तान की आधिकारिक टिप्पणी पर एक मीडिया प्रश्न के उत्तर में, आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा:
"भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग ने सामग्री के नमूने की उचित जाँच तथा प्रयोगशाला विश्लेषण के बाद कहा है कि पिछले सप्ताह जब्त की गई सामग्री यूरेनियम नहीं है और न ही रेडियोधर्मी है। एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा भारत के बारे में अनावश्यक टिप्पणी तथ्यों की जांच/सत्यापन की परवाह किए बिना भारत को बदनाम करने के उनके स्वभाव को दर्शाती है।
मैं इस बात की भी पुष्टि करता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रित वस्तुओं के लिए एक सख्त कानून-आधारित नियामक प्रणाली बनाकर रखता है जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त हमारे त्रुटिहीन अप्रसार साख में परिलक्षित होता है।”
नई दिल्ली
जून 10, 2021